दंतेवाडा । कलेक्टर विनित नंदनवार के मार्गदर्शन में जिले में ग्राम पंचायत बालूद के पंचायत भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 75 वर-वधु जोड़ों का सामुहिक कन्या विवाह का आयोजन किया गया। विवाह संपन्न होने के उपरांत वर-वधुओं को शासन के निर्देशानुसार उपहार सामाग्री, विवाह प्रमाण पत्र एवम 1-1 हज़ार का डेमो चेक भी प्रदान किया गया प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवम महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा सभी गरीब व जरूरतमंद लोगों को मदद दी जा रही है, जिनका परिवार आर्थिक तंगी के चलते अपनी बेटियों का विवाह करवाने में असमर्थ हैं इस योजना के माध्यम से निम्नवर्गीय परिवारों को काफी राहत मिली है ।