दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले के लिए अत्यंत हर्ष व गौरव का विषय है कि 28 सितंबर को रायपुर में भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय राज्यपाल पुरस्कार एवं अलंकरण समारोह 2022 में जिले की दो छात्राएं को सम्मानित किया गया । जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चितालंका की कक्षा 11वी की छात्रा कुमारी अंजली तथा कन्या शिक्षा परिसर पातररास से कक्षा 11 वीं छात्रा कुमारी निशा मंडल को सम्मानित किया गया। संबंधित शालाओं की गाइड कैप्टन श्रीमती गायत्री पटेल, श्रीमती दलबई नेताम तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दंतेवाड़ा की अधीक्षिका श्रीमती सुमित्रा शोरी जिला मुख्य आयुक्त स्काउट एवं गाइड व समस्त शाला परिवार ने छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी ।
