जगदलपुर

दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल,शराब पीकर हुआ झगड़ा

दंतेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) आरोपी खुद थाने पहुंचकर परिजनो के साथ रिपोर्ट लिखवाई, गांव के प्रमुखों के समक्ष स्वीकार किया दोस्त की हत्या करना । ग्राम पावेल थाना मालेवाही के नक्सल संवेदलशील क्षेत्र की घटना थाना में रिपोर्ट करने के 24 घण्टे के अन्दर आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।

23 अगस्त को ग्राम पावेल निवासी मशुराम कश्यप थाना आकर रिपोर्ट लिखया कि उसका बेटा मेहतर कश्यप बिना बताये 4 दिनो से कही चला गया है । जिसका अभी तक कोई खबर नहीं मिल रहा है । जिस पर थाना मालेवाही में गुम इंसान क्रमांक 1/22 कायम कर मेहतर कश्यप की तलाश शुरू किया गया।

प्रकरण की पतासाजी में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स दन्तेवाड़ा योगेश पटेल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर सुश्री आशा रानी के नेतृत्व में थाना बारसूर प्रभारी सुरेन्द्र पामभोई, सउनि जितेन्द्र त्रिपाठी, सउनि जे आर बघेल, प्र.आर उदय राणा, शिवनाथ कोर्राम, आरक्षक हिमांशु नेगी, जीतूराम नाग, सुकधर नाग, राजू ओयामी आदि की टीम गठित कर पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया। पतासाजी के दौरान ग्राम पावेल के लोगो से पूछताछ किया गया, जिसमें मेहतर कश्यप को आखरी बार पावेल निवासी चेरो अलामी एवं सुकमन अलामी के साथ देख गया है । संदेही सुकमन मृतक मेहतर कश्यप के परिवार के साथ 23 अगस्त को स्वयं रिपोर्ट लिखाने थाना आया था ।

संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को मृतक मेहतर कश्यप, चेरो अलामी एवं सुकमन अलामी तीनों बैठकर जंगल में शराब पी रहे थे, उसी दौरान मृतक मेहतर कश्यप द्वारा दोनो को बाद में देख लेने की बात कहने पर उसके साथी चेरो अलामी एवं सुकमन अलामी ने मिलकर वही पास में पड़े लकड़ी से पीट-पीट कर हत्या कर वही झाड़ी के पास दफना कर दिया । आरोपियों द्वारा बताये गये जगह पर घटना की पुष्टि हेतु खोदवाया गया । जहां मुतक मेहतर कश्यप की लाश मिलने पर मौके पर ही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट लोहण्डीगुडा की उपस्थिति में शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम कर आरोपी चेरो अलामी एवं सुकमन अलामी के विरूद्ध थाना मालेवाही में अपराध क्रमांक 03/2022 धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *