जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) शहर के शैक्षणिक संस्था विद्या ज्योति स्कूल के प्रचार्य फादर बीजू,फादर थॉमस, सचिव बिनिस अब्राहिम, पूर्वा उपाध्यय के मार्गदर्शन अनुसार स्कूल परिसर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती दिव्या गौतम (डीएफओ बस्तर) थी । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया । छात्रों द्वारा वनों से सम्बंधित रंगारंग कार्यक्रम में गीत, कविता की प्रस्तुति दी । स्कूल परिसर में पेड़ लगाकर पेड़ को गोद लेकर राखी बंधकर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी छात्रों द्वारा ली गई ।
डीएफओ श्रीमती दिव्या गौतम ने सर्वप्रथम पेड़ पौधों की रक्षा हेतु छात्रों को शपथ दिलाई । ततपश्चात पेड़ के महत्व को बड़े सरल तरीके से बच्चों को समझते हुए कहा कि एक पेड़ क्या क्या करता है, एक सामान्य पेड़ साल भर में करीब 20 किलो धूल सोखता है । हर साल करीब 700 किलो ग्राम आक्सीजन का उत्सर्जन करता है । प्रतिवर्ष 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड को सोखता है । गर्मियों में एक बड़े पेड़ के नीचे औसत चार डिग्री तक तापमान कम रहता है । और 80 किलो ग्राम पारा लिथियम लेड आदि जैसी जहरीले धातुओं के मिश्रण को सोखने की क्षमता होती है । हर साल करीब एक लाख वर्गमीटर दूषित हवा फिल्टर करता है। घर के करीब एक पेड़ ऑक्सीजन वॉल की तरह काम करता है । यानि शोर/ध्वनि को सोख लेता है । डी एफ ओ ने आगे बताया कि घर के पास 10 पेड़ है, तो आप का जीवन 7 साल बढ़ सकता है ।
अंत में प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट की । इस मौके पर स्कूल स्टाफ, सिस्टर तथा पालकगण मौजूद रहे ।