दंतेवाड़ा । विगत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से इंद्रावती नदी में जलस्तर बढ़ा है। जिससे नदी के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए विगत दिवस कलेक्टर विनीत नंदनवार और एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा तत्काल पहुंच बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया गया। उन्होंने गीदम विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदनार, भटपाल के आश्रित ग्राम नेउरनार का निरीक्षण किया। वहां पहुंच ग्रामीणों की वास्तविक स्थिति के बारे में जाना । उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
नदी किनारे तटीय क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए कहा कि लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है । कलेक्टर ने ग्रामीणों को सतर्क करते हुए क्षेत्रों में ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा । जिससे किसी भी प्रकार की हानि न हो। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को बेहतर रखने और बढ़ते जलस्तर पर निगरानी रखने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा सहित अधिकारीगण मौजूद थे ।