जगदलपुर

409 लोगों की आंखों की जांच नेत्र शिविर किलेपाल में हुआ

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आज किलेपाल के सामुदायिक भवन में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 409 लोगों की आंखों की जांच, 229 निशुल्क चश्मे का वितरण एवं 39 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।
शिविर के संयोजक अनिल लुक्कड़ ने बताया जांच के बाद आवश्यक हो, तो सामान्य स्तर में जगदलपुर में ही ऑपरेशन एवं गंभीर होने पर रायपुर या अन्य शहरों में निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा ।

नेत्र शिविर में उपस्थित जनसमूह

शिविर के तीसरे दिन जगदलपुर के गोयल धर्मशाला में आयोजित किया गया है। जो सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक शिविर चलेगी । जिसमें सर्वप्रथम आस्था निकुंज के 17 वृद्ध महिलाएं अपनी आंखों की चेकअप करवाएंगे।
इस आयोजन में लोकेश कावड़िया, बृजेश सिंह भदोरिया, शिवनारायण चांडक एवं अनिल लुक्कड़ ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *