जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर जिला करन समाज के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है । जिसमें सुनील दास अध्यक्ष, सचिव अनिल दास को समाज के सदस्यों ने सर्वसम्मति से चुना । बता दें की रियासतकालीन उत्कल करण समाज विकास समिति का गठन वर्ष 2001 में किया गया था। करण समाज के लोग महाराजा बस्तर के आग्रह पर बस्तर में बसाये गए थे। इन लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र व राजकीय कार्य में महती योगदान दिया था। करन समाज की उन्नति और एकजुटता कायम रखने 12 फरवरी को समाज का चुनाव करवाया गया। समाज के जगदीश पटनायक एवं राधामाधव दास ने नये सदस्यों को सम्बोधित किया । चुनाव के पूर्व कांकेर जिले के कोरर में सात स्कूली बच्चों की दुर्घटना से आकस्मिक निधन के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात् पदाधिकारियों के गठन हेतु चुनाव की कार्यवाही शुरू की गई। सुखद स्थिति यह थी कि बिना चुनाव के सर्वसम्मति से सुनील दास को समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष देवेन्द्र महापात्र, विमल दास, अजित पटनायक, कोषाध्यक्ष विजय भारत, सचिव अनिल दास, सहसचिव विकास नायक एवं समाज संरक्षक हेतु कृष्ण मुरारी महापात्र एवं राधामोहन दास को मनोनीत किया गया ।
समाज के गतिविधियों के प्रसार प्रचार हेतु धर्मेन्द्र महापात्र को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। सलाहाकार के तौर पर सुरेश दलाई और जगदीश राम पटनायक के नाम पर सहमती बनी । बैठक में समाज के कार्यक्षमता के वृद्धि हेतु सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई। अंत में प्रस्ताव पारित कर महिला विंग का गठन तथा आगामी होली मिलन का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया।
द्वारा – धर्मेन्द्र महापात्र