दंतेवाड़ा

अंग्रेजी की पाठशाला से संवर रहा बच्चों का भविष्य

दंतेवाड़ा । जीवन में अपने विचारों की अभिव्यक्ति के लिए आज कोई भी भाषा महत्वपूर्ण साधन है। ऐसे ही अंग्रेजी एक अंतर्राष्ट्रीय भाषा है, जो कि वर्तमान समय में पूरे विश्व की मुख्य भाषा बनती जा रही है, जिसके साथ ही अंग्रेजी का महत्व हमारे जीवन में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। क्योंकि अंग्रेजी भाषा का प्रयोग आज के समय में हर क्षेत्र जैसे शिक्षा, व्यवसाय, टेक्नोलॉजी, आदि में बढ़ गया है। पहले बच्चों को अंग्रेजी भाषा का उचित ज्ञान नहीं था। जिससे अंग्रेजी कहीं न कहीं इनके कार्यक्षेत्र में बाधा बन रही थी। लेकिन अब जिला प्रशासन के प्रयास ने शिक्षा प्रणाली में नवाचार एवं बेहतर सुधार करते हुए शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के बीच अंग्रेजी भाषा को लेकर बढ़ती असमानताओं को दूर कर रही है। वर्तमान परिदृश्य की बात करें तो प्रतिस्पर्धा की इस दुनिया में अंग्रेजी भाषा बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है।

इसी आवश्यकता के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं तक के स्कूली बच्चे, कला वाणिज्य एवं कृषि संकाय जैसे विभिन्न संकायों के बच्चे, एवं व्यापम एवं सीजीपीएससी जैसे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी कर रहे बच्चों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्पोकन इंग्लिश हेतु अंग्रेजी की पाठशाला की शुरुआत की गई। जिसमें जिले के 14 शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी तथा लक्ष्य कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी कर रहे है। इस पाठशाला का लाभ ले रहे है। इसमें संवेदनशील क्षेत्रों के बच्चों को जैसे नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण के विद्यार्थी भी इन कक्षाओं का लाभ ले रहे है। इस प्रकार यह कार्यक्रम जिले के लगभग 2000 विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा में अभिव्यक्ति हेतु तैयार कर रहा है। इस इंग्लिश की पाठशाला में प्रतिदिन विद्यार्थी एक घण्टे तक स्पोकन इंग्लिश की ऑनलाइन कक्षा में विद्यालय के स्मार्ट क्लास में ज़ूम एप्प के माध्यम से जुड़ते हैं जिसमे उन्हें स्पोकन इंग्लिश इंस्ट्रक्टर सुश्री साधना गंजीर द्वारा दैनिक जीवन में प्रयोग किये जाने वाले वाक्य, अंग्रेजी शब्दकोश बढ़ाने हेतु शब्द, अंग्रेजी के मुहावरे, बेसिक ग्रामर, स्वयं का परिचय आदि सिखाया जा रहा है। आज अंग्रेजी विज्ञान, विमानन, कंप्यूटर, पर्यटन, कूटनीति सभी क्षेत्रों की भाषा है और अंग्रेजी बोलने की क्षमता इन्हें इन क्षेत्रों में व्यवसाय के बेहतर अवसर प्रदान करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *