जगदलपुर

निगम के तानाशाही रवैये से आम जनता और कर्मचारी परेशान : नेता प्रतिपक्ष

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

भाजपा पार्षद दल ने आज निगम की महापौर और आयुक्त के नाम मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत स्वच्छता दीदियाँ एवं SLRM सेंटर में कार्यरत बहनो के साथ हो रहे तानाशाही पूर्वक रवैये, उन पर हो रहे आर्थिक और मानसिक अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है । विदित हो कि नगर निगम ने आम जनता से चार अलग अलग प्रकार से कचरा देने का फ़रमान जारी किया है । जिसके अंतर्गत गीला कचरा, सूखा कचरा, प्लास्टिक कचरा और अन्य कचरा, इस प्रकार चार प्रकार का कचरा आम लोगों को अपने घर से ही कचरा अलग अलग कर देने का आह्वान किया गया है। लेकिन नगर निगम के अव्यावहारिक निर्णय एवं आनन फ़ानन यह योजना शुरू करने के कारण इसके अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं । बल्कि आमलोगों एवं स्वच्छता दीदियों व आटो चालक के बीच अपमानजनक व्यवहार तथा विवाद की स्थिति बन रही है।

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव एवं लोगों को संसाधन से जोड़ने के बजाए निगम तानाशाही पूर्वक व्यवहार कर रहा है । निगम के इस निर्णय से आम जनता, स्वच्छता के कर्मचारी एवं पार्षद के बीच कई बार अप्रिय स्थिति पैदा हो जा रही है । SLRM सेंटर अलग अलग प्रकार का कचरा नहीं दिए जाने के कारण ऑटो को अपने सेंटर मे ख़ाली होने नहीं देता है । ऐसे में 2 स्वच्छता दीदियाँ जो सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य करती है । वह कचरे को सेग्रिगेट करें तो वार्ड से कचरा नहीं ले पाती और वार्ड से कचरा लेती है, तो कचरे को अलग अलग नहीं कर पाती हैं । परंतु निगम अपने हट से बाज़ नहीं आ रहा है, और लगातार दवाब बना रहा है । पहले एक दिन मे पूरे वार्ड से कचरा ऑटो में ले लिया जाता था, जो कि अब तीन दिन मैं भी पूरा नहीं हो रहा है । ऐसे में लोग फिर से पुरानी व्यवस्था में लौटकर घर का कचरा नालियों में नुक्कड़ों में अथवा गलियों में डालने बाध्य हो रहे हैं । अच्छा होता कि कथित 36 लाख रुपये की डस्टबीन ख़रीदी, चौक चौराहे में सुंदरता बढ़ाने की बजाए आम जनता को प्रदाय किया जाता तो आज वह नगर निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोगी होता ।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा है कि निगम को चाहिए कि वह पहले व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन के बीच में जाए । उसे संसाधन से युक्त करें तथा डस्टर बीन प्रदान करें एवं वार्ड में स्वच्छता दीदी की संख्या बढ़ाकर कार्य का ठीक ढंग से निष्पादन करें ।
ज्ञापन में स्वच्छता दीदियों का मानदेय रुपया दस हज़ार करने, वार्डों में सफ़ाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, उन्हें साप्ताहिक अवकाश देने, उनका स्वास्थ्य बीमा कराने एवं वार्डों में डस्टबिन प्रदाय करने के संबंध में माँग की गई है । महापौर की अनुउपस्थित में ज्ञापन आयुक्त को सौपा ।

इस अवसर पर पार्षद दयावती देवांगन, योगेंद्र पांडे, निर्मल पाणिग्रही, नरसिंहराव, मोतीराम बघेल, त्रिवेणी रन्धारी, दिगंबर राव, धनसिंह नायक, नीलम यादव, रीना घोष, ममता पोटाई, खेमसिंह देवांगन, राकेश तिवारी, आरेंद्र सिंह आर्य, मनोहर दत्त तिवारी, शैलू भदोरिया, वेदान्त दीक्षित, शशि पाठक, रोशन झा, लक्ष्मण झा, अविनाश श्रीवास्तव, पंकज आचार्य, अतुल कौशल, मनोज पटेल, प्रमिला कपूर, रवि कश्यप, वेदान्त दीक्षित, योगेश मिश्रा, योगेश शुक्ला, आनंद झा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ ही ज्ञापन देने समय स्वच्छता दीदी विमला बाई, अमृता, धरजो पटनायक, शोभा, त्रिपुरा, फूलो, विनीता, विमला मंडल, पिंकी सोनी, भारती, कल्पना संहिता कश्यप सविता, शांति, रंजीता भारती, आदि उपस्थित थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *