दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ (रेंज दन्तेवाड़ा) विकास कठेरिया व पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय द्वारा कल धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अरनपुर से जगरगुड़ा तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सड़क निर्माण सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों के कैम्पों का भी निरीक्षण किया तथा उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुये हौसला अफजाई भी की ।
इस क्षेत्र में मुख्य रूप से सड़क निर्माण करना एक बड़ी चुनौती है जिसे सुरक्षा बलों द्वारा बखूबी पूरा करवाया जा रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस सड़क की अहम भूमिका होगी। सड़क निर्माण पूरा होने से इस क्षेत्र के निवासियों को विभिन्न सुविधाएं आसानी में मिलने लगेगी। यह सड़क इस क्षेत्र के आम जनता के लिये विश्वास विकास और सुरक्षा के साथ साथ सुरक्षा बलों के लिये मील का पत्थर साबित होगा। इस सड़क के निर्माण में पुलिस लगातार प्रयासरत है जिससे की अतिशीघ्र इसका निर्माण पूरा हो सके। पुलिस अधिकारियों ने बाकी बचे काम को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए।