दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
प्रार्थी चिपरू गांधी निवासी गांधी नगर किरन्दुल जिला दंतेवाड़ा के खाता क्रमांक 30740215079 से 25.06.2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को काल कर एयरटेल का डीटीएच एकाउंट अपडेट करने के नाम पर प्रार्थी के मोबाईल पर रिमोट एक्सेस ऐप Ruhtdesk डाउनलोड करवाकर 1,85,800/- रू. की आनलाईन ठगी की गयी थी। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत थाना किरंदुल एवं सायबर सेल, दंतेवाड़ा में की गई ।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर तकनीकी शाखा दंतेवाड़ा को उक्त राशि को होल्ड कर प्रार्थी के खाते में वापस जमा करने निर्देषित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में सायबर सेल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये भारत सरकार द्वारा संचालित सायबर क्राईम पोर्टल के मध्यम से एवं संबंधित बैक से संपर्क कर प्रार्थी के खाते से आनलाईन ठगी हुये राशि 1,85,800/- रू. को वापस प्रार्थी के खाते में जमा करवाया गया। जिले मे घटित होने वाले सायबर अपराधों से आम जनता को जागरूक करने व राहत पहुंचाने हेतु लगातार सायबर सेल दंतेवाड़ा द्वारा मुहिम चलाई जा रही है । सायबर फ्राड से पीड़ित व्यक्तियों को यथासंभव फ्राड की राशि वापस दिलाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। दंतेवाड़ा पुलिस ने प्रेस के माध्यम से आम जनता से अपील करती है कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें । OTP, ATM, Credit Card, Bank Detail की जानकारी किसी को साझा न करें । SMS से प्राप्त लिंक एवं किसी भी प्रकार के अनजान लिंक पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पर्सनल जानकारी शेयर न करें, किसी भी प्रकार के Helpline नम्बर को गूगल या सर्च इंजन पर Find न करें, व्हाट्सअप पर अनजान काल रिसीव न करें । इस प्रकार सावधान रहते हुए आॅनलाईन फायनेंसियल फ्राड से बचा जा सकता है।
असावधानीवश फाईनेंसियल/युपीआई फ्राड होने पर स्वयं त्वरित कार्यवाही करते हुये सायबर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1930 में डायल कर कम्प्लेन कर सकतें है अथवा सायबर पुलिस पोर्टल पर https://cyberpolice.nic.in/ आनलाईन कम्प्लेन स्वयं भी दर्ज करा सकतें है।
इसके साथ ही जिला दंतेवाड़ा के सायबर सेल में आकर तत्काल शिकायत करवा सकते है । त्वरित शिकायत करने से फ्राड हुई राशि को तत्काल होल्ड कराया जा सकता है एवं राशि आसानी से वापस पाई जा सकती है।