जगदलपुर/बस्तर न्यूज
मां दंतेश्वरी मंदिर की 133 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार दोपहर बारह बजे मांईजी की महाआरती पश्चात महाभंडारा आयोजित किया गया है। आयोजक समिति ने भक्तों को अनुष्ठान में शामिल होने अपील की है।
टेंपल स्टेट कमेटी के राजीव नारंग ने बताया कि राजवाड़ा के सिंह द्वार पर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर का निर्माण 1886 के आसपास प्रारंभ हुआ था। यह कार्य चार साल में पूर्ण हुआ। वर्ष 1890 में मकर संक्रांति के दिन ही मां दंतेश्वरी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। विगत 33 वर्षों से स्थापना दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष मांई जी के भक्त महाआरती के बाद महा भंडारा आयोजित करते आ रहे हैं। इस वर्ष मकर संक्रांति 14 तथा 15 जनवरी को मनाई जाएगी। मंदिर समिति के निर्णय पर स्थापना दिवस उत्सव 15 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है।
साभार – हेमंत कश्यप