जगदलपुर

महाराष्ट्र मंडल द्वारा गणेश उत्सव के अवसर पर किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) महाराष्ट्र मंडल के तत्वावधान में गणेश उत्सव के दौरान बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम के पहले चरण में नन्हे-मुन्ने बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों में चिरंजीव विराज लागू, कु. ईशानवी लागू, सिया चिंचोलकर, प्रगति कारेकर और युवान मातुरकर ने भाग लिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में भजनों की प्रस्तुति दी गई इनमें डॉ ज्योति लागू, उषा चिखलीकर, अलका श्रोत्रिय, गिरीश चिंचोलकर, बलराम साबड़े और राजकुमार शुक्ला ने तबला हारमोनियम पर भजन प्रस्तुत किए। तबले पर संगत शहर के प्रसिद्ध तबला वादक मनीष मिश्रा और हारमोनियम पर राज कुमार शुक्ला ने संगत की भजनों के दूसरे भाग में कराओके ट्रैक पर कु. ईशाना वानखेडे, कु. शिवानी सामदेकर, आभा सामदेकर, मनीषा समर्थ, प्रीति वानखेडे, देविका मोघे, आदित्य मोघे और अभय सामदेकर ने प्रस्तुति दी। अंत में आदित्य और अभय सामदेकर द्वारा प्रस्तुत आरती को दर्शकों ने पसन्द किया ।
कार्यक्रम में सम्मानित सुधीर जैन, श्रीनिवास नायडू और संग्राम सिंह राणा ने समाज के इस कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए सामाजिक गतिविधियों को मीडिया में स्थान देने की बात कही ।
कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से सचिव गिरीश चिंचोलकर ने अतिथियों एवं समस्त श्रोताओं दर्शकों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।
महिला मंडल की अध्यक्ष अलका श्रोत्रिय और सचिव स्वरा चिंचोलकर ने समाज के कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम और आयोजित करने की बात कही। मीडिया प्रभारी आभा सामदेकर ने समस्त मीडिया को धन्यवाद देते हुए समाज की गतिविधियों में शामिल सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *