जगदलपुर

नाट्य परब के रंग जुलूस से शहर में बिखरा सांस्कृतिक रंग

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

अखिल भारतीय बहुभाषीय नाट्य स्पर्धा एवं नृत्य उत्सव के तहत शहर में विशाल रंग जुलूस निकाला गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों ने अपने-अपने क्षेत्र की कला व संस्कृति का प्रदर्शन किया। रंग जुलूस का आगाज शहर के मैत्रीसंघ से हुआ । महापौर सफीरा साहू ने झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। इस जुलूस में अभियान के सदस्यों के अलावा तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड व छत्तीसगढ़ के कलाकार रास्ते भर बस्तरिया, छत्तीसगढ़ी व ओडिया गीतों पर जमकर थिरकते रहे। जुलूस में पारंपरिक लोकनर्तक दल भी शामिल रहा। आयोजन में वंदना पॉल द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गयी।
जुलूस का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत

जुलूस का शहर में 10 जगहों पर भव्य स्वागत किया गया, जिसमें पुरानी मण्डी प्रांगण में पार्षद यशवधन राव, चांदनी चौक में राजू एण्ड ग्रुप, बस्तर हाइस्कूल के निकट अतिरिक्त शुक्ला, संजय बाजार में पंकज सिंघल के नेतृत्व में सब्जी व्यापारी संघ, विधायक दफ्तर के समक्ष विधायक रेखचंद जैन, गोलबाजार चौक में मनीष शर्मा के नेतृत्व में बचेका, मैन रोड़ में अनिल लुंकड़ तथा बस स्टैण्ड चौक में मिलन स्वीट्स द्वारा कलाकारों को स्वागत सत्कार किया गया।
तीसरे दिन चार नाटकों की हुई प्रस्तुति

अभियान द्वारा आयोजित नाट्य स्पर्धा में आज चार नाटकों की प्रस्तुतियां हुई, जिसमें पहली प्रस्तुति अग्रगामी नाट्य समिति रायपुर की प्रस्तुति कोमल गांधार रहा जिसके निर्देशक जलील रिज़वी हैं, दूसरी प्रस्तुति मंडल सांस्कृतिक संघ रायपुर एक नाटक ऐसा भी रहा जिसके निर्देशक एलवीएसपी रेड्डी हैं। तीसरा नाटक अभिनट फ़िल्म नाट्य संस्था रायपुर की प्रस्तुति बहईया सागर था, जिसके निर्देशक योग मिश्रा हैं। चतुर्थ एवं अंतिम प्रस्तुति प्रिया थिएटर ग्रुप जयपुर ओडिशा का नाटक जारा रहा। सभी नाटकों के कलाकारों ने उत्कृष्ट अभिनय का प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *