जगदलपुर । देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव पर 201 कोबरा वाहिनी द्वारा सौमित्र रॉय कमांडेंट मार्गदर्शन में हर्षोल्लास से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार के इस अभियान को लेकर 201 कोबरा वाहिनी के जवान मुख्यालय के साथ-साथ आसपास के गांवों में के घर-घर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल, अस्पताल, बैंक आदि स्थानों में पहुंचकर भी तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे लोगों में देश के प्रति प्रेम की भावना को बढ़ाई जा सके और तिरंगे के सम्मान के बारे में ग्रामिणों को अवगत कराया जा सके। भारत सरकार के इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 201 कोबरा वाहिनी द्वारा गांव-गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार की इस मुहिम को लेकर 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराकर इस महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
Related Articles
रोटरेक्ट क्लब, इनरव्हील क्लब ने यातायात पुलिस के साथ मनाया यातायात मित्रता दिवस
जगदलपुर/बस्तर न्यूज हर साल की तरह इस साल भी रोटरेक्ट क्लब, इनरव्हील क्लब एवं यातायात पुलिस ने मिलकर लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के चांदनी चौक मे नियमो को पालन करने वाले जिन्होंने हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर नियमो का पालन किया, उन्हे क्लब द्वारा मित्रता सूत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान […]
विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री देंगे विकास कार्यों की सौगात
जगदलपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने संम्भावित बस्तर प्रवास के दौरान विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर जिलेवासियों को 637 करोड़ 03 लाख से अधिक लागत के 2 हजार 300 विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 486 करोड़ 70 लाख 76 हजार रुपये लागत के 1838 कार्यों का भूमिपूजन तथा 150 करोड़ 32 लाख […]
हमारी आन-बान-शान है तिरंगा : कवासी लखमा
सुकमा । भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए 223 वीं वाहिनी के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा दोरनापाल से सुकमा तक रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में छत्तीसगढ़ के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने […]