जगदलपुर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा स्टाॅफ नर्स, रेडियोग्राफर, नेत्र सहायक अधिकारी, लैबटेक्नीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु जारी काउंसलिंग की सूची एवं सूचना जारी की गई थी उसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है। उक्त पदों की भर्ती हेतु काउंसलिंग की सूचना पृथक से दी जाएगी। सूचना के संबंध में बस्तर जिले की वेबसाईट www.bastar.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है। कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत् भृत्य श्री शंभु बघेल को कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश व सूचना दिया गया है। अनुविभागीय कृषि अधिकारी ने बताया कि श्री शंभु बघेल द्वारा 09 मई 2022 से लगातार बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से स्वेच्छापूर्वक अनुपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि श्री बघेल को इस सूचना के माध्यम से अंतिम बार सूचित किया जा रहा है। उन्हें सात दिन के अंदर अपने कर्तव्य पर उपस्थित हो। उपस्थित नहीं होने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण संहिता के नियमों के तहत् सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।
