जगदलपुर

योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति का अधिकारी करें निरीक्षण : बिश्वेश्वर टुडू

जगदलपुर । भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की क्रियान्वयन और प्रगति का अधिकारियों द्वारा सतत् निरीक्षण किया जाए । साथ ही हितग्राहियों को केंद्रीय सहायता मद से मिले लाभ का पूर्व वर्षो के आकड़ों का आंकलन कर कार्य की प्रगति को अद्यतन किया जाए ।

उक्त निर्देश भारत सरकार के जलशक्ति एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने जिला कार्यालय जगदलपुर के आस्था सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर चंदन कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहित व्यास सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन, स्वास्थ मिशन, आदिवासी विकास विभाग के एकलव्य विद्यालय, विशेष केंद्रीय सहायता मद, वनधन केंद्र, ट्राईफेड, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, डीएमएफ मद, कोरोना टीकाकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना, पोस्टल सेवा, बीएसएनएल, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, पंडित दिनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण और अमृत मिशन योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *