जगदलपुर

बस्तरवासी भगवान राम के पदचिन्हों का करते हैं अनुसरण : भाजपा प्रदेश महामंत्री

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर रामनवमी के दिन पूरे छत्तीसगढ़ सहित बस्तर संभाग के सभी जिला केंद्रों एवम् गांव गांव में निकली भगवान राम की शोभायात्रा ने इतिहास रच दिया है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही । बस्तर के कण कण में बसे हैं भगवान राम, दंडकारण्य क्षेत्र में भगवान राम के चरण पढ़ने से बस्तर के जंगलों में आज भी काटे नहीं पाए जाते हैं। भगवान राम के आदर्श और पदचिन्हों का आदिवासी अनुसरण करते है, आदिवासियों के श्रद्धा का केंद्र हैं। बस्तर में आज भी आदिवासी अपने नाम के आगे या पिछे का राम उपनाम लिखवाते हैं और एक दूसरे से भेट करने पर राम-राम का अभिवादन करते हैं। रामनवमी के अवसर पर शहर और गांव गांव से रैली के माध्यम से निकले सनातन धर्मावलंबियों ने ऐसी शोभायात्रा निकाली कि सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जय श्री राम के गगनभेदी नारों ने पूरे जगदलपुर सहित बस्तर संभाग को भगवामय कर दिया। रामनवमी की इस शोभायात्रा को इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।

इस शोभायात्रा के लिए पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सभी समाजों के प्रतिनिधि, सभी आम जनमानस, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और मीडिया के बंधुओ को बधाई देते हुए आभार प्रगट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *