जगदलपुर

सेनानी 5वी वाहिनी छसबल एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में कैरियर काउंसलिंग संपन्न

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) पुलिस परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य एवं छात्रों को कार्य योजना की रूपरेखा निर्धारण के दौरान होने वाले कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए शशि मोहन सिंह ( भापुसे ) सेनानी 5वी वाहनी छसबल द्वारा वाहिनी परिवार में निवासरत परिवारों से चर्चा उपरांत इनरव्हील क्लब के पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों के आपसी तालमेल से 5वी वाहिनी छसबल में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें 160 से अधिक बच्चे पालक एवं इनरव्हील क्लब की सदस्य उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र व पालकगण

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कंसलटेंट एवं कैरियर बिल्डर गिन्नी जैन द्वारा मौजूद छात्रों को पढ़ाई के लिए विषयों का चयन, मौजूद विषयों में कैरियर एवं प्रतिष्ठित संस्थान का चयन एवं उसमें सावधानियां, भविष्य में बेहतर संभावना इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान कर छात्रों एवं पालको के समस्याओं का निदान किया गया एवं छात्रों के उत्साह को देखते हुए भविष्य में कभी भी आवश्यकता होने पर हर समय उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया गया।
पुलिस परिवार एवं छात्रों के प्रति गिन्नी जैन कंसलटेंट एवं कैरियर बिल्डर का स्नेह एवं उत्साह को देख कर इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा उषा गोंदी, सचिव ममता सिंह राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा छात्रों से अपने अनुभव शेयर किए एवं गिन्नी जैन का आभार व्यक्त किया गया ।
शशिमोहन सिंह सेनानी 5वी वाहिनी छसबल ने उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं छात्रों उनके पालकों एवं इनरव्हील क्लब के समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके सहयोग एवं प्रयास की सराहना करता हूँ । बच्चों का भविष्य कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान करेगा।
मंच संचालन भ्रमर मालाकार एवं आभार बलवान सिंह कवर ने किया ।
कार्यक्रम में राजा बाबू झाड़ी, महेंद्र कुमार शर्मा, सैवाल चटर्जी, धनंजय हिरवानी, सत्य कुमार यादव, लखि चरण डहरिया, अरुणा जोबनपुत्रा, प्रीति आजाद, डॉ सरिता थामस, दिव्या कृष्णमूर्ति, नीता जलोटा, सारिका चिलचोलकर, दीपिका सोनी, पूर्वा कपूर, एकता सरडे, लाइबा सहित पुलिस परिवार उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *