सुकमा/बस्तर न्यूज
पेयजल की समस्या से जूझ रहे सुकमा के मनकापाल ग्राम पंचायत के पोरो-परिया गांव में एएम/एनएस इंडिया किरंदुल ने बोरवेल ड्रिलिंग और हैंडपंप लगाकर ग्रामीणों को राहत दिलाई। कंपनी ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के तहत बोरवेल ड्रिलिंग और हैंडपंप लगाने का काम पूरा किया।
जनजातीय गांव पोरो-परिया में गर्मी के दिनों में स्वच्छ पेयजल की व्यापक समस्या होती है, जिसके चलते ग्रामीणों पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 2 किमी दूर तक जाना पड़ता था। पोरो-परिया सुकमा जिले का दूरस्थ गांव होने के कारण अक्सर विकास सुविधाओं का लाभ उठाने में संघर्ष करता रहा है। एएम/एनएस इंडिया लगातार दूरस्थ अंचलों तक CSR के तहत मूलभूत सुविधाएं विकसित करती आ रही है, इसी कड़ी में वंचित और दूरस्थ जनजातीय आबादी तक पहुंचने के प्रयास से एएम/एनएस इंडिया किरंदुल ने सर्वेक्षण के बाद पोरो-परिया गांव में घरेलू खपत हेतु पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए नया बोरवेल ड्रिलिंग कराकर पेयजल की समस्या को दूर किया। अब ग्रामीणों को पानी दैनिक आवश्यकता को पूरा करने 2 किमी दूर नही जाना पड़ेगा। यह बोरवेल ग्राम के 25 परिवारों को लाभान्वित करेगी।