दन्तेवाड़ा/बस्तर न्यूज
थाना फरसपाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कवंलनार ठोठापारा में 19 मार्च को रात्रि 07.00 बजे मृतिका श्रीमति कड़ियाम पति बलदेव कड़ियाम, उम्र 30 वर्ष, साकिन कंवलनार ठोठापारा का शव उसके मकान के बेडरूम में खाट पर अज्ञात कारण से मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसकी गले में रस्सी कसने का निशान व शरीर में संघर्ष करने चोट निशान होने से परिजनों के द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की शंका पर थानाफरसपाल में मर्ग क्रमांक – 05/2023 धारा – 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लेकर मृतिका के शव का पी. एम. कराकर शार्ट पी. एम. रिपोर्ट प्राप्त कर मृतिका की मृत्यु गला घोटकर हत्या करने पाये जाने से मर्ग जांच पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 02/2023 धारा 302 भादवि. दिनांक- 21.03.2023 को कायम कर अज्ञात आरोपी की तलाश सिध्दार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक बर्मन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया था। विवेचना पता साजी दौरान संदेही आरोपी मृतिका का सौतेला पुत्र राजकुमार कड़ियाम पिता बलदेव कड़ियाम, उम्र 23 वर्ष, साकिन- कंवलनार ठोठापारा थाना फरसपाल जिला- दन्तेवाड़ा से पूछताछ करने पर अपनी सौतेली मां मृतिका लखमी कड़ियामी के घरेलू लड़ाई- झगड़े से परेशान होकर उसकी हत्या करने की नियत से 19 मार्च के शाम करीबन 7:00 बजे मृतिका को घर पर अकेली देखकर आरोपी द्वारा मच्छरदानी के नायलोनी रस्सी से उसकी गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया। जिसे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।
उपरोक्त गिरफ्तारी में अनुविभागीय अधिकारी राहुल उयके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फरसपाल, निरीक्षक मोहर साय लहरे, सहायक उप निरीक्षक रमेश राव, प्रआर. नीरसिंह कवंर, आर. दुबराज पैकरा, सौरभ बंजारे, अनिल कर्मा, स.आर. लक्ष्मीनाथ कर्मा की भूमिका सराहनीय रही।