सुकमा । खेल मैदान कुम्हाररास में आज अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब खेल मैदान विशाल विवाह मंडप में बदल गया था। अवसर था मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का। इस आयोजन में यहां 250 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ और शादी के पवित्र बंधन में बंधे। यह विशेष पल था जब जिले के गरीब 250 बेटियों के हाथ पीले हुए और बेटियों को समारोह के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री उद्योग कवासी लखमा, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों का आशीर्वाद मिला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने वर-वधु को आशीष और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना से माता पिता अनावश्यक खर्चें के बोझ से बच जाते हैं। उन्होंने सभी नवदम्पति को उपहार दिए। उन्होंने नवदम्पति को सफल और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और जोड़ों को 1-1 हजार का चेक प्रदान किया। मंत्री श्री कवासी लखमा ने नवदम्पतियों को विवाह प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुखिया सरभूपेश बघेल द्वारा बेटियों की शादी के लिए फिजूलखर्ची रोकने की अनुकरणीय पहल है। सामूहिक विवाह की योजना से गरीब परिवारों को बड़ी मदद मिली है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, छत्तीसगढ़ जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य करणदेव सिंह, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर हरिस. एस सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, वर-वधु के परिजन व आगंतुक मौजूद थे।