Bastar

बस्तर गोंचा पर्व के लिए हो रहा रथ का निर्माण

जगदलपुर। (बस्तर न्यूज) बस्तर में हर साल मनाए जाने वाले गोंचा पर्व की तैयारी जोर शोर से चल रही है। शहर के जगनाथ मंदिर में पर्व को मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा रथ यात्रा है। भगवान जगन्नाथ के महापर्व रथ यात्रा को बस्तर में गोंचा कहते हैं । यह पर्व यहां 614 वर्षो से मनाया जा रहा है । इस साल भगवान जगन्नाथ के लिए 25 फीट ऊंची काष्ठ रथ तैयार किया जा रहा है । भगवान जगन्नाथ स्वामी अनसर काल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं भगवान के रथयात्रा के लिए नए रथ का निर्माण कार्य शुरु हो गया है । कारीगर रथ के पहिए का ढांचा तैयार कर रहे हैं । एक सप्ताह के अंदर 25 फीट ऊंची काष्ठ रथ तैयार हो जाएगा। एक जुलाई को श्रीगोंचा पर्व में तीन अलग-अलग रथों पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी को रथारूढ़ कर शहर परिक्रमा कराई जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *