जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) बस्तर जिले मे पिछले 3-4 दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। इन्द्रावती नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है । इसके साथ ही संभाग की नारंगी, मारकण्डी, भस्केल, मिंगाचल, सबरी, शंखनी व डंकनी नदियां भी उफान पर हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है। संचार सेवाएं भी ठप हो गई हैं । बस्तर मे रूक-रूक कर बारिश हो रही है। सीमावर्ती राज्य ओडिशा मे भी बारिश होने के कारण बस्तर की इन्द्रावती नदी सहित अन्य नदी-नाले उफान पर आ गए है।
स्थानीय केन्द्रीय मौसम विभाग के कार्यालय मे अब तक 59 प्रतिशत बारिश दर्ज किया गया है। इन्द्रावती उफान पर है। पुराना पुल के उपर से पानी बह रहा है। जल स्तर धीरे-धीरे लगातार बढ़ती जा रही है । डेंजर लेवल पार कर 8.590 मीटर तक पहुंच गई है। इसी प्रकार संभाग के अन्य नदी-नाले भी एक बार फिर उफान पर है।
मिनी नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात भी इन दिनों पूरे शबाब पर है। जगदलपुर से 40 किमी दूर चित्रकोट में इन्द्रावती पर स्थित यह जलप्रपात करीब 1665 फीट चौड़ा तथा 90 फीट ऊंचा है। इसकी गहराई 185 फीट है। इसका सौंदर्य निहारने बड़ी संख्या में सैलानी बस्तर पहुंचते हैं।