Sukma

राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

सुकमा । जिला मुख्यालय स्थित नव निर्मित कवासी हड़मा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्य 21वीं जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित  इस प्रतियोगिता में बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा तथा अन्य जिलों से चयनित बैडमिंटन खिलाड़ी अंडर 19 आयु वर्ग में भाग ले रहे हैं। 5 अगस्त तक चलने वाले इस स्पर्धा के अंर्तगत एकल एवं युगल मैच आयोजित किया जाएगा जिसमें करीबन 120 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

उद्घाटन मैच जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, एवं वरिष्ठ नागरिक कवासी बोंके की टीम ने कलेक्टर हरिस. एस एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के साथ खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जगन्नाथ साहू ने विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिलना इस बात का प्रमाण है कि सुकमा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि आप जैसी सोच सुकमा को लेकर रखते है, सुकमा उसके विपरीत है, अब यहां युवा खेलों में जिले का नाम रोशन कर रहे है। आप सभी खिलाड़ी सुकमा के इस बदलते स्वरूप को जरूर अपने परिजनों, मित्रों के साथ साझा करिएगा ।

लगभग 120 बैडमिंटन खिलाड़ी के रहे हिस्सा

कलेक्टर हरिस. एस ने उद्घाटन समारोह के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुकमा जिले में खेलों को प्रोत्साहित करने के साथ ही यहां के युवाओं को खेलों में बेहतर प्रशिक्षण देकर उनके हुनर को तराशा जा रहा है। खेलों को प्रोत्साहन मिलने और खिलाड़ियों को बहते अवसर प्रदान होने से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *