जगदलपुर/नगरनार। (बस्तर न्यूज) आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। इससे प्रेरणा लेते हुए नगरनार स्टील प्लांट ने एनएमडीसी टाउनशिप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक भलाई के लिए आयुर्वेद पर एक कार्यशाला का आयोजन किया ।
डॉ. पूर्णिमा पटेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, इंचार्ज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एनएमडीसी टाउनशिप ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य उस भूमिका को उजागर करना था । जिसमें आयुर्वेद हमें एक स्वस्थ जीवन शैली विकसित करने और बनाए रखने में मदद कर सकता है। शिविर का संचालन डॉ. जे आर कश्यप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं इंचार्ज एनएमडीसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने किया।
जिला आयुर्वेद अस्पताल जगदलपुर के डॉ. रमेश कुमार खुटे, (एमडी) और डॉ एस के सेनापति ने टाउनशिप के निवासियों और स्टील प्लांट के कर्मचारियों की जांच कर बहुमूल्य सलाह भी दी।