Dantewada

स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर ग्रामीणों को एएमएनएस कर रहा जागरूक

दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
दंतेवाड़ा जिले में आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया लिमिटेड स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए ग्रामीणों को जागरूक करते हुए ग्राम पंचायतों में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है ।माहवारी के प्रति नकारात्मक रवैया और अपर्याप्त सुविधाएं महिलाओं के जीवन को प्रभावित करती हैं। सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करने वाली ग्रामीण महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन मासिक धर्म के दर्द एवं अन्य समस्याओं के चलते स्कूल न जाने वाली लड़कियों की संख्या कम नहीं हुई है। जिसके मद्देनज़र ग्राम मैलवाड़ा, मडाडी, जगरगुंडा, हितवार, मुंडापारा, मेड, फूलपड़, बेदमा, बरगम, निलावय, कोरिरास, अर्बे, कदमपाल, पोटली, जबेली, नकुलनार, हिरोली, समेली, नाहदी, काकड़ी, नेरली, किरंदुल, पालनार, दंतेवाड़ा, कुआकोंडा, चोलनार समेत करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन और सैनिटरी पैड वितरित करने के लिए 985 किशोरियों और महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के साथ ही घर-घर जाकर सेनेटरी पैड वितरित किया गया ।
कुपोषण मुक्त बस्तर की ओर एक महत्वपूर्ण कदम
एएम/एनएस इंडिया, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, सुकमा के साथ मिलकर सुकमा मुख्यमंत्री पोषण पुनर्वास केंद्र (सीएम-एनआरसी) चला रहा है। जहां 6 महीने से 6 वर्ष की आयु के गंभीर कुपोषण (एसएएम) से ग्रसित बच्चों को भर्ती और उनकी देखभाल की जाती है। इस महीने एसएएम वाले 107 बच्चों को भर्ती किया गया और सौ से अधिक बच्चों को पोषण ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

एएमएनस द्वारा “ज्ञानज्योति टॉपर्स अवार्ड” मुख्य रूप से पिछड़े क्षेत्र के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए है। इस पुरस्कार का उद्देश्य मेधावी छात्रों को उनके अध्ययन को निरंतरता का अवसर प्रदान करना है। प्राचार्य प्रकाश विद्यालय, किरंदुल के अनुरोध पर वार्षिक दिवस 2023 के अवसर पर नियमित कक्षा 1वीं और कक्षा 10वीं स्तर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 33 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इसका उद्देश्य विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्र के छात्रों को उनके प्रयासों को पहचानकर प्रोत्साहित करना है जिससे कि अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होकर और अनुसरण करें।

गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स का हुआ सम्मान

भारत में हर साल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को भव्यता के साथ मनाया जाता है। AM/NS इंडिया ने भी 74वां गणतंत्र दिवस मनाया। यह दिन राष्ट्रीय ध्वज, हमारे राष्ट्रगान का सम्मान करने के लिए मनाया गया और साथ ही हमने स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। किरंदुल नगर पालिका, कदमपाल और कोडेनार गांवों के 3000 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को मिठाइयां बांटी गईं।
दंतेवाड़ा जिले के अधिकांश गाँव आदिवासी आबादी के अंतर्गत आते हैं; लोगों को शिक्षित करना और शिक्षित करना एक बड़ी चिंता का विषय है। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्र के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एएम/एनएस इंडिया ने 10वीं और 12वीं कक्षा के 35 जिला टॉपर्स को उनके प्रयासों को पहचानने के लिए “ज्ञानज्योति टॉपर्स अवार्ड” के तहत सम्मानित किया । यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, स्थानीय विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया ।

सुकमा के आंगनबाड़ी के बच्चों को शिक्षा सामग्री का वितरण
गर्भ निरोधक परामर्श और आपूर्ति, पोषण शिक्षा और पूरक भोजन जैसी बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल गतिविधियों की आवश्यकता होती है जिससे कि बच्चों के कुपोषण से मुकाबला किया जा सके। एएमएनएस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को मदद करने का अभियान लंबे समय से आयोजित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र- कुम्हार, सुकमा के 42 बच्चों को शिक्षा सामग्री- नोटबुक, पेंसिल, इरेज़र एवं स्टेशनरी सामग्री-चॉकलेट, बिस्कुट, चिप्स प्रदान की गई। इन सभी कार्यों का लक्ष्य बच्चों और माताओं को आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित रूप से आने के लिए आकर्षित करना और प्रोत्साहित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *