जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बिलासपुर सांसद अरुण साव का नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की गई है । जिसकी ख़ुशी मनाते हुए आज भारतीय जनता पार्टी, नगर मंडल के कार्यकर्ताओं नें जिला कार्यालय के सामने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई । कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई ।
पेशे से अधिवक्ता और अपने क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद रह कर उन्होंने एक अच्छी पहचान बनायी है। प्रदेश नेतृत्व के लिए द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी से वह पार्टी को छत्तीसगढ़ में शिखर पर पहुंचाएंगे ।
नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा है कि अरुण साव की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में हर्ष है तथा जनसेवा के लिए तत्पर और जन नेता के रूप में उनकी ख्याति से पूरे प्रदेश में एक अच्छा संकेत गया है । निवर्तमान अध्यक्ष विष्णु देव साय के अनुभव का लाभ और नए अध्यक्ष का युवा जोश मिलकर छत्तीसगढ़ में फिर से सरकार बनायेंगे
नेता प्रतिपक्ष नगर निगम के संजय पांडे ने कहा है कि अरूण साव कुशल संगठनकर्ता और अनुभवी नेता है। बाल्यकाल से वे संघ के स्वयंसेवक और 1988 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी में वह युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष तथा बाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के महामंत्री और उपाध्यक्ष भी बने और लगभग 12 वर्षों तक छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट में उप महाधिवक्ता के रूप में कार्य करते रहे है । उनके अनुभव का फ़ायदा पार्टी को मिलेगा तथा उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता पुनः कमल खिलाकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाएंगे ।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रामाश्रय सिंग,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, योगेंद पांडे, सुरेश गुप्ता, शिवनारायण पांडे, सुधीर पांडेय, प्रदीप देवांगन, राजेंद बाजपाई, नरसिंग राव, दिगंबर राव, रोहित त्रिवेदी, आलोक अवस्थी, आरेंद सिंग आर्य, आशुतोस पाल, राकेश तिवारी, अभय दीक्षित, अतुल सिम्हा, प्रकाश झा, रोशन झा, किशोर लाला, राजपाल कसेर, लच्छिन यादव, मनोज पटेल, अनिमेष चौहान, ममता पोटाई ,पिंटू साव, योगेश शुक्ला, संजय चंद्राकर परेश टाटी, राज पांडे, दयानिधि सिम्हा, प्रेम आचार्य, केतन महानंदी, बंटू पांडे, उमेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, तेजपाल शर्मा व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।