जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) विश्व हिंदू परिषद प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली चौक में लगे दंतेश्वरी माई जी, पुजारी प्रवीर भंजदेव का बैनर लगा हुआ था। जिसे बाबा टेंट हाउस रोजविन दास की उपस्थिति में बैनर को निकाला गया। प्रवीर सेना के द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी की जांच की गई । जिसमें रोजविन दास व उनके साथी दिख रहे थे। विश्व हिंदू परिषद को शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर कोतवाली चौक पर चक्का जाम किया गया । जिसमें रोजविन की गिरफ्तारी, व पुनः माई दंतेश्वरी जी की फ्लेक्स लगा दी जाए । चक्का जाम के दौरान जय श्री राम, जय माँ दंतेश्वरी, व हनुमान चालीसा का पाठ कर हिंदू विरोधी गतिविधि करने वाले की सद्बुद्धि दे भगवान के नारे लगे। भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर दशहरा में हो रहे राजनीतिकरण का विरोध किया । अंत में उपस्थितजनों ने विरोध स्वरूप पुतला दहन किया ।
विश्व हिंदू परिषद प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव, विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, जिला धर्म प्रसार प्रमुख आशीष कोटक, जिला मंत्री हरि साहू, जिला संयोजक घनश्याम नाग, ज़िला गौरक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी, अनुसंगिक संगठन भाजपा, भाजयूमो ,हिन्दू संगठन सक्षम के पदाधिकारी व बजरंग दल के सैकड़ों की संख्या में बजरंगी उपस्थित थे ।