जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) 10 छ.ग. (स्वॅ) कम्पनी एनसीसी के द्वारा शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर में संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का विजिट एवं निरीक्षण 8 दिसम्बर को ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास,(विशिष्ठ सेवा मेडल) समादेशक, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर ने किया । निरीक्षण के प्रारंभ में समादेशक को गार्ड ऑफ आनर से सम्मानित किया गया । ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास (विशिष्ठ सेवा मेडल) समादेशक की उच्च शिक्षा छत्तीसगढ़ के इसी शहर में हुआ । कमांडर साहब ने इंजीनियरिंग कालेज से इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि हासिल करने के पश्चात भारतीय सेना में कार्प्स आफ इंजीनियर्स के बंगाल सैपर्स में कमीशन प्राप्त किये ।
ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित कर एकता और अनुशासन, प्रेरणादायी शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक, तथा फौज में जाने आदि की जानकारी दी । आठ दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान छात्र सैनिकों को पी.टी., योगा, ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग, प्राथमिक चिकित्सा, मैप रीडिंग, खेलकूद, सॉस्कृतिक कार्यक्रम व थल सेना से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विशेषज्ञो द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान भी दिया जा रहा है। साथ ही 5वीं वाहिनी सशस्त्र बल कंगोली में एनसीसी कैडेटों को रायफल से फायरिंग का प्रशिक्षण प्रदान कर फायरिंग कराया जा रहा है ।संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के कैम्प कमांडेन्ट कर्नल डी.व्ही. भास्कर, डिप्टी केम्प कमाडेण्ट कर्नल संजय चॉवला (विशिष्ठ सेवा मेडल), केम्प एडजूडेंट, ले. कृष्णपाल सिंह, ले. हेम पुष्पलता ध्रुव, चीफ आफिसर राजनाथ, यू.डी. पटनायक, फर्स्ट आफिसर सुखराम साहनी, राजन्ना अट्टी, थर्ड आफिसर डाबर सिंह निराला, भारत सिंह वट्टी, मंतू राम कश्यप, केयर टेकर साधना स्थाम, रेखा यादव तथा सुबेदार जितेन्द्र राम, सुबेदार सुरेन्द्र सिंह, सुबेदार निशी कांन्त शर्मा तथा 1, 9 एवं 10 छ.ग. (स्वॅ) कम्पनी एनसीसी जगदलपुर एवंम 8 छ.ग. (स्वॅ) कम्पनी एनसीसी कांकेर के पी.आई. स्टाफ सम्मिलित हुए थे ।