जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) शहर के शैक्षणिक संस्था विद्या ज्योति स्कूल में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन स्कूल के प्रचार्य फादर बीजू के मार्गदर्शन में हुआ । जिसमें विभिन्न खेल कबड्डी, खो खो, 200 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, लम्बी कूद, ऊची कूद, गोला फेक, रिले रेस सीनियर छात्रों का आयोजन किया गया । वही जूनियर छात्र व नर्सरी के छात्रों का खेल कुर्सी दौड़, नीबू दौड़, 50 मीटर रेस, थ्रो बाल, मेढ़क दौड़, फील इन द बोतल, ग्राम पिक जैसे खेल खेलाया गया ।
उक्त खेल महोत्सव का उद्घाटन पद्मश्री धर्मपाल सैनी, शहर टी आई यमन साहू के कर कमलों से किया गया। सर्वप्रथम स्कूल झण्डा फैला कर बैंड की धुन पर छात्रों द्वारा मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई । ततपश्चात अतिथियों द्वारा मसाल प्रज्वलित कर नेशनल खिलाड़ियों ने रनिंग कर दिप प्रज्वलित की गई । साथ ही प्रचार्य द्वारा छात्रों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई । शपथ के साथ अथितियों द्वारा 100 मीटर रेस की शुरुआत कर खेलों की शुरुआत की गई ।
दो दिवसीय खेल महोत्सव में छात्रों ने अपने अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पदको पर अपना कब्जा जमाया। खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्राईस्ट कालेज के प्रचार्य फादर थॉमस पी जे, मैनेजर फादर जेवियर, फादर, थॉमस द्वारा खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही वर्ष 2022-23 की वार्षिक खेलों का समापन की घोषणा की गई ।