जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आफर सरपंचों के पास पहुंचा है। पंचायत क्षेत्र के हर सरकारी स्कूल में चार शिक्षकों की भर्ती के नाम पर बस्तर जिले के सरपंचों के पास आवेदन फार्म भेज कर झांसे में लिया जा रहा है। सर्व शिक्षा विस्तार सेवाएं के नाम से शिक्षक भर्ती का ऑफर सरपंच, सचिवों के पास फार्म भेज कर आवेदन के साथ ड्राफ्ट भी मंगाया गया है। सर्वशिक्षा विस्तार सेवाएं के नाम से दिल्ली में बैठे ठगी करने वाले गिरोह ने नया प्लान तैयार किया है। दिल्ली से सीधे सरपंचों के पास पहुंच रहे पत्र में 10-12वीं पास लोगों को सहायक शिक्षक, कम्प्यूटर टीचर एवं दो नर्सरी और प्राईमरी शिक्षिक बनाने का दावा करते हुए आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन के साथ डिमांड ड्राफ्ट भी मांगा गया है। इसकी जानकारी स्थानीय स्तर पर किसी अधिकारी को नहीं है। दिल्ली का एक गिरोह केंद्र की योजना बताते हुए शिक्षक भर्ती के नाम ठगी का कारोबार शुरू किया ।
आवेदन के साथ 550 और 650 का ड्राफ्ट
दिल्ली से सर्वशिक्षा विस्तार सेवाएं के नाम पर सरपंचों के पास आवेदन का प्रारूप भेजा गया है। प्रत्येक आवेदन के साथ एससी-एसटी के लिए 550 रुपये और सामान्य अभ्यर्थियों से 655 रुपए का ड्राफ्ट फार्म के साथ एजुकेशनल सर्विसेज नई दिल्ली के मंगवाए गए हैं। 10 रुपये डाक टिकट लगा लिफाफा और दो फोटो भी मंगा रहे हैं।
यह है मामला
सरकारी संगठन सर्व शिक्षा अभियान से मिलते जुलते नाम की फर्जी एजेंसी सर्वशिक्षा विस्तार सेवा के नाम पर देशभर में शिक्षकों की भर्ती कर रही है। डाक के जरिये सरपंचों से संपर्क में है। नए सरपंचों को आफर दिया जा रहा है कि गांव के प्रत्येक स्कूल में 4 शिक्षक लगाए जाएंगे। फार्म में बताया गया कि नौकरी लगने पर 10 हजार से 18500 रुपए मानदेय देने का प्रलोभन दिया गया है।