रायपुर । (बस्तर न्यूज) 13वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 26-28 अगस्त 2022 का आयोजन अमृतसर में किया गया था । जिसमें छ. ग. के खिलाडिय़ों ने 03 स्वर्ण, 04 रजत और 04 काँस्य सहित 11 पदक जीते ।
ऊपरोक्त जानकारी छ. ग. थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन, सचिव लखन कुमार साहू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि उक्त राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महाराष्ट्र प्रथम, दिल्ली द्वितीय एवं उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहा । छ ग के 16 सदस्यीय दल में चार अधिकारी सहित 12 खिलाड़ियों में 8 रायपुर से थे । और 4 अम्बिकापुर के थे। इन सबका आरक्षण 30 अगस्त की छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में था । परन्तु ट्रेन रद्द होने के बाद प्रदेश के खिलाड़ी और कोच काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । इस तरह रेल्वे द्वारा अचानक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन कैंसल करने से छ ग के प्रति खिलाड़ी को लगभग 2500 से 3000 रुपये का अतिरिक्त व्यय भार पड़ा और खिलाड़ियों, पालकों, राज्य संघ के पदाधिकारियों को मानसिक परेशानी हुई सो अलग । संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ियों ने रेलवे विभाग की इस तरह के व्यवहार को लेकर अपना रोष समस्त मीडिया में पत्रकारों के समक्ष रखा ।