दंतेवाड़ा

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

दंतेवाड़ा। जिले में कलेक्टर के निर्देश पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग एवं रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कारली स्थित सीआरपीएफ 111 बटालियन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जवानों के द्वारा 47 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में सीआरपीएफ जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके ने बताया कि जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान संचालित किया जा रहा है।

केंद्रीय कारागार में महिला बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जगदलपुर। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत शहरी स्वास्थ्य टीम ने केंद्रीय कारागार के महिला कोष्ठ में बंद 52 महिला बंदियों का सघन स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया। यह शिविर महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से किया गया था, ताकि जेल में बंद महिलाओं को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सके। इस तरह के नियमित स्वास्थ्य जांच से महिला बंदियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल सके और वे ’’स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’’ की संकल्पना साकार होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *