दंतेवाड़ा

नई पीढ़ी को बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लेने की आवश्यकता : नंदलाल मुड़ामी

दंतेवाड़ा। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में आज ऑडिटोरियम एजुकेशन सिटी जावंगा, गीदम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैसे तो वरिष्ठ जनों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में हुए इस सम्मान को व्यक्त करते के लिए एवं बुजुर्गों की देखभाल, उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में और आम जनों को इस विषय में चिंतन की आवश्यकता के लिए विशेष तौर पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। क्योंकि वरिष्ठजनों के अनुभव एवं ज्ञान से ही समाज का सर्वागीण विकास होता है और नई पीढ़ी को बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लेने की आवश्यकता है।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने भी उपस्थित वरिष्ठजनों को नवरात्रि, दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू कर रही हैं। इस क्रम में शासन की मंशानुरूप वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब वृद्धजनों को घर पहुंच सेवा दी जा रही है और घर बैठे ही बैंक सखी के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर सकते है।

इस मौके पर वृद्धजनों को शॉल एवं श्रीफल के अलावा 180 वाकिंग स्टिक, 50 श्रवण यंत्र, 25 एल्बो स्टिक, 2 व्हीलचेयर, 15 वॉकर अतिथियों द्वारा वितरित किये गए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुजाम, उप संचालक समाज कल्याण संतोष टोप्पो, जिला पंचायत सदस्यगण, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में वृद्धजन, वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *