दंतेवाडा/बस्तर न्यूज
13वीं इंटर स्कूल जूडो प्रतियोगिता का आयोजन जगदलपुर में हुआ। उक्त प्रतियोगिता में बस्तर संभाग के जूडो खिलाड़ियों सहित अन्य जिलों की जूडो टीम ने भी भाग ली। जिसमें दंतेवाड़ा जिले के जूडो खिलाड़ियों ने भी भाग लेकर पदक जीते। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में हुई। साथ ही 10 वर्ष के कम वर्ग के खिलाड़ियों की भी प्रतियोगिता रखी गई है। उक्त प्रतियोगिता में 260 खिलाडी व 20 अधिकारी भाग लिया।
इंटर स्कूल जूडो प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिले के जूडो खिलाड़ी आशीष ठाकुर 15 वर्ष 59 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल, समर सिंह ठाकुर 16 वर्ष 99 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल तथा राम सोनी 15 वर्ष 38 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। सभी खिलाड़ी दंतेवाड़ा जिला जूडो संघ सचिव सरजीत सिंह बख्शी के मार्गदर्शन में कोच हर्षवर्धन झाड़ी के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। ऑल बस्तर जिला जूडो संघ के सचिव अब्दुल मोईन के मार्गदर्शन पर यहां प्रतियोगिता भारतीय जूडो महासंघ के नियमो, उप नियमो के अनुसार हुआ।
वही समापन समारोह मुख्य अतिथि योगेंद्र पांडेय सभापति नगर निगम, अभिषेक सिंह अवस्थी डारेक्टर सीवी रमन यूनिवर्सिटी, मुरली कश्यप एचपी गैस तथा राणा घोष अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि योगेंद्र पाण्डेय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में हार जीत लगा रहता है मगर मन से कभी हार नहीं मानना है। इंटर स्कूल जुड़ो प्रतियोगिता आए सभी प्रशिक्षक, निर्णायक और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संस्था के प्रशिक्षक विजेंद्र ठाकुर, ज्वाला सिंह ठाकुर, भाग्य कुमार दंगडा मांझी, निकेत भगत, अनीश वेको, अरुण कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी।
प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने निर्णायक मंडल में मकसूदां हुसैन, नवीन ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर, सुमन राव, यशवंत पांडे, भुने ठाकुर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।