जगदलपुर

सुर संगीत संध्या में राग़ द म्यूजिकल ग्रुप ने मनाई अपनी तीसरी वर्षगांठ

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

राग द म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी तीसरी वर्षगांठ 15 अगस्त को भव्यता से साथ शहर के टाउन हॉल सभागार में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत समीर जैन ने देश भक्ति गीत मैं रहूं या ना रहूं भारत रहना चाहिए से किया। जिसके बाद सभी कलाकारों ने देशभक्ति गीत और हिंदी गीतों की लाइव आर्केस्ट्रा के साथ अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंतिम दौर में गायक कलाकार सुरेश जैन, बीजू विश्वास, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत दास, समीर जैन, जगदीश कुंतल, प्रथा दुबे, शेरोन सिंह, प्रियंका वैद्य, निशांत मसी, यश तीमोथी, प्रवीण पाल, तमा गाईन, चंद्रभान नागवांसी एवं बैनी तीमोती ने अपनी देश भक्ति गीतों से बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रोतागण

इसके अलावा कार्यक्रम में समाजसेवी आरफा वेलफेयर फाउंडेशन की संचालिका महफूजा हुसैन को स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सामाजिक कार्यों में निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए और बस्तर के नक्सली क्षेत्रों एवं सुदूर अंचलों के ग्रामीणों की समस्याओं को अपने यूट्यूब चैनल बस्तर टॉकीज के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने वाले विकास तिवारी को राग द म्यूजिकल ग्रुप के मंच से अतिथियों ने श्रीफल, शॉल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रायपुर के ओबेरॉय आर्केस्ट्रा ग्रुप एवं टीम के द्वारा बेहतरीन वाद्य यंत्रों को बजाकर लोगों को अपना दीवाना बना दिया। मंच संचालन उद्घोषिका वंदना झा ने किया।

राग उत्सव रंगारंग कार्यक्रम में ग्रुप के संरक्षक बृजेश सिंह भदोरिया, सुरेश जैन, अध्यक्ष बीजू बिस्वास, उपाध्यक्ष ज्योति गर्ग, वंदना झा, सचिव प्रशांत दास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *