जगदलपुर

30 वर्षों से जमीन पर काबिज़ किसानों को वन विभाग द्वारा हटाना अन्याय है : हेमंत कश्यप

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

ग्राम पंचायत पीपलावंड के किसानों की 30 वर्षों से कब्जा किए हुए जमीन पर फसलों को वन विभाग द्वारा अतिक्रमण कर नुकसान पहुंचाने एवं भूमि से बेदखल करने के संबंध में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने सैकड़ों किसानों के साथ कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत पीपलावंड के किसानों के किए जमीन पर 12/08/25 को हुई एक अत्यंत दुखद एवं अतिक्रमण हटाने की घटना वन विभाग द्वारा किया गया। वन विभाग बस्तर के अधिकारियों द्वारा बिना किसी पूर्व सुचना के किसानों के लगभग 73 कृषक परिवारौ को उनकी कृषि भूमि से बेदखल करने की कार्यवाही की गई।इस दौरान जेसीबी मशीनों द्वारा किसानों द्वारा लगाए गए धान मक्का और उरद की फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

पीड़ित किसान ने बताया कि वर्ष 1995 से उक्त भूमि पर खेती किसानी कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं, यह भूमि उनका एक मात्र जीवन निर्वाह का साधन है, पूर्व में वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने के लिए कई बार आवेदन भी प्रस्तुत किए गए हैं, किन्तु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।

जब वन विभाग के अधिकारियों को रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने किसी भी किसान की एक नहीं सुनी और बलपूर्वक सभी किसानों की जमीन पर हरि भरी फसल को नष्ट कर दिया। यह आजीविका पर आघात है, बल्कि सभी किसानों की संवैधानिक अधिकारों का भी उल्लंघन है।

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने जिला प्रशासन से मांग किया कि वन विभाग द्वारा नष्ट की गई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों को कृषि भूमि का पट्टा प्रदान शीघ्र कार्यवाही की जाए। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति रोकने हेतु उचित निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए जाएं।

इस मौके पर जिला सचिव विजय भारती, हिडमा, सुधर कश्यप, महेश, रामलाल, संपत, सोमारी, लीलावती सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *