तोकापाल/बस्तर न्यूज
स्कूली बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए बच्चों के माता-पिता तथा शिक्षकों की वार्षिक बैठक शासकीय हाई स्कूल कलेपाल विकास खंड तोकापाल में 8 अगस्त को सम्पन्न हुआ। बैठक में बच्चों के माता-पिता की उपस्थिति में बच्चों के मासिक मूल्यांकन, ड्रॉपआउट बच्चे, अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि विषयों पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के उद्बोधन पश्चात् छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इस पर जनप्रतिनिधियो द्वारा प्रोत्साहन राशि बच्चों को दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता नोडल अधिकारी गणेशराम सोरी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने की तथा अतिथि तीरन बघेल सरपंच ग्राम किलेपाल, विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष बलराम मौर्य, उपाध्यक्ष मंगल कश्यप, छात्र-छात्राओं के माता-पिता, प्राचार्य गोपेंद्र शार्दुल, सीएसी कलिंद ठाकुर, प्रधान अध्यापक मनोज तुर्कर, डिम्पल चंद्रवंशी, नविता शर्मा, व्याख्याता अभिमन्यु सिंह, भारत सेठिया, शंकर सिंह, श्रीमती अनामिका कश्यप, वंदना पैकरा, प्रयोगशाला शिक्षक सुनील देवांगन, शिक्षकगण बिरजू कश्यप, संतोष वर्मा, संतोष इक्का, विजय नायडू, मनजीत कौर बंसल, स्कूल कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।