दंतेवाड़ा। जिला दंतेवाड़ा में जल जीवन मिशन अंतर्गत 8 से 15 अगस्त तक ’हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में विधायक चैतराम अटामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला जल स्वच्छता मिशन व निखिल कंवर, कार्यपालन अभियंता, सचिव, जिला जल स्वच्छता मिशन के द्वारा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। अभियान अंतर्गत जागरूकता रथ जिले के ग्रामों में भ्रमण कर के जल जीवन मिशन और स्वच्छता का संदेश देकर अपने अपने घरों में तिरंगा लगाने का संदेश लोगों तक पहुंचायेगा।
हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता जागरूकता रथ कार्यक्रम में जल बहिनी, यूनिसेफ से जिला समन्वयक, और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता, उप अभियंता और जल जीवन मिशन समन्वयक उपस्थित रहे।