जगदलपुर

बैडमिंटन खेल के महाकुंभ में प्रदेश भर के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना कौशल

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बस्तर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर इस बार जगदलपुर को मिला है।

शहर के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में 10 अगस्त से 14 अगस्त तक राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। इस प्रतियोगिता के तहत वूमेन्स सिंगल एवं डबल्स, मेंस सिंगल एवं डबल्स सहित मिक्स डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों से बैडमिंटन खिलाड़ी बड़ी संख्या में संभागीय मुख्यालय पहुंचेंगे। टूर्नामेंट में अब तक आ चुके 180 प्रविष्टियों के आधार पर ढाई सौ से अधिक खिलाड़ियों के शामिल होने सहमति मिल चुकी हैं।

प्रतियोगिता से नये खिलाड़ियों को मिलता है, सीखने का मौका

प्रेसवार्ता में उपस्थित पदाधिकारीगण

पत्रवार्ता के दौरान बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छे खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर नवोदित खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिलता है। अपने से बेहतरीन खिलाड़ियों का खेल देखकर जूनियर खिलाड़ियों में भी खेल के प्रति लगन और जीत का जुनून पैदा होता है। पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण से कोच बुलाना काफी महंगा होता है। राज्य सरकार के सहयोग के बगैर कोच बुलाना मुश्किल है। सरकार केवल बैडमिंटन कोड बनाने रुचि रखने है, खिलाड़ी तैयार करने में नहीं। बस्तर के क्षमतावान खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की आवश्यकता पर बल देते पदाधिकारियों ने यह मांग शासन प्रशासन के समक्ष रखने की बात कही।

जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, सचिव राजेश त्रिपाठी एवं पदाधिकारियों ने पत्रवार्ता में बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चैपियन खिलाड़ियों का बेहतरीन खेल देखने का अवसर बस्तर के नवोदित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को मिलेगा। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बस्तर के खिलाड़ी भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के तहत 10 और 11 अगस्त को क्वालीफाइंग राउंड के मैचेस खेले जाएंगे जबकि 12 और 13 अगस्त को मेन ड्रॉ के मैच होंगे। 14 अगस्त को फाइनल मैच खेले जाएंगे और इसी दिन संध्याकालीन सत्र में प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण संपन्न होगा। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को कुल 1 लाख 30 हजार रुपए की नगद राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। साथ ही इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर टॉप रैंकिंग खिलाड़ियों को गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने संघ सभी सदस्य और खिलाड़ी जुट गए हैं। इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

पत्रवार्ता के दौरान बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष सुनील खेडुलकर, मीडिया प्रभारी सुब्बाराव, सह सचिव समीर सेन, कोषाध्यक्ष हितेश तिवारी, राजेश जेना, सलमान रजा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *