जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) छत्तीसगढ़ शोतोकॉन कराटे-डो एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय कराटे टेक्निकल सेमिनार 20-21 अगस्त को नगर के वीर सावरकर भवन में आयोजित किया गया था । जिसमें ट्रेडिशनल शोतोकॉन इंटरनेशनल कराते-डो फेडरेशन इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक शिहान आदित्य मिश्रा (ब्लैक बेल्ट 7 डान) एवं उनके सहयोगी प्रशिक्षक सेंसेई प्रियव्रत मोनाराणा कटक ओड़िसा द्वारा बस्तर अंचल के कराते खिलाड़ियों को कराते की एडवांस ट्रेनिंग, वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नवीनतम नियमों की जानकारी उक्त सेमिनार में दिया गया ।
छत्तीसगढ़ शोतोकॉन कराटे-डो एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि कोरोना महामारी के चलते कराटे खिलाड़ियों का प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा था । इसलिए बेहतर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से बस्तर संभाग के कराटे खिलाड़ियों के लिए एक विशेष टेक्निकल सेमिनार का आयोजन किया गया है ।जिसमें कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन से मान्यता प्राप्त संस्था ट्रेडिशनल शोतोकॉन इंटरनेशनल कराते-डो फेडरेशन इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक शिहान आदित्य मिश्रा (ब्लैक बेल्ट 7 डान) को आमंत्रित किया गया था ।
दो दिवसीय कराते टेक्निकल सेमिनार का समापन समारोह के मुख्य अतिथि सफिरा साहू महापौर जगदलपुर, विशिष्ट अतिथि अनवर खान महामंत्री जिला कॉंग्रेस कमेटी, यशवर्धन राव सभापति लोक निर्माण नगर निगम जगदलपुर, पार्षद ललिता राव, जूडो प्रशिक्षक अब्दुल मोइन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव शर्मा अध्यक्ष जिला कोंग्रेस कमेटी ने किया ।
दंतेवाड़ा जिले के हर्षवर्धन झाड़ी और कोंडागांव जिले के राकेश कुमार ने बैल्ट टेस्ट में ब्लैक बैल्ट प्राप्त किया
महापौर सफिरा साहू ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि इस सेमिनार में बालिकाओं की संख्या लड़कों के समकक्ष है । आप सभी कराटे में बेहतर प्रदर्शन करते हुए हमारे प्रदेश का नाम रौशन करे ।
अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे प्रदेश की कोंग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेतृत्व में खेल व खिलाड़ियों के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं ।
कराटे टेक्निकल सेमिनार में बस्तर संभाग के सभी जिलों के कराटे खिलाड़ी तथा संस्था के प्रशिक्षक लक्ष्मी नारायण कश्यप, विजेंद्र नाथ ठाकुर, ज्वाला सिंह ठाकुर, भाग्य कुमार मांझी, देवेश मौर्य, रोहित कुमार, अनीश वेको, निकेत भगत आदि उपस्थित थे ।