जगदलपुर/बस्तर न्यूज
सिख धर्म के आठवें गुरु धन-धन गुरु हरकिशन साहब जी का प्रकाश पर्व आज शांति नगर वार्ड, न्यू बस स्टैंड पर स्थित गुरुद्वारा में सिख समाज द्वारा भक्तिमय माहौल में धूमधाम से मनाया गया।
तीन दिनों से चल रहे पाठ की समाप्ति 11:00 हुई। 12:00 से लेकर 1:30 बजे तक शब्द कीर्तन आदित्य प्रताप सिंह की कीर्तन जत्था द्वारा और कथावाचक कुलदीप सिंह, शिरोमणी कमेटी अमृतसर द्वारा गुरु हरकिशन साहब जी जीवनी पर कथा सुनाई गई। उसके उपरांत गुरु का लंगर सभी को बांटा गया। सिख समाज के लोगों के साथ अन्य धर्म के लोगों ने भी गुरु का लंगर ग्रहण किया।
जीवन परिचय
गुरू हर किशन साहिब जी का जन्म 17 जुलाई 1656 को कीरतपुर साहिब में हुआ था। वे गुरू हर राय साहिब जी एवं माता किशन कौर के दूसरे पुत्र थे। राम राय जी गुरू हरकिशन साहिब जी के बड़े भाई थे। गुरु हर राय जी ने गुरु हरकिशन जी को सिख धर्म के आठवें गुरू के रूप में स्थापित किया था।