जगदलपुर

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

जगदलपुर। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में आज विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य कार्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाना था, जिसमें उप संचालक के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस पहल के तहत कार्यालय परिसर में उगी पौधों की छंटाई की गई। अनुपयोगी वस्तुओं को हटाकर और कबाड़ का निपटान करके कार्यालय को अधिक व्यवस्थित और कार्यशील बनाया गया।

उप संचालक कमल बघेल ने कहा कि बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह के निर्देश पर माह के तीसरे शनिवार में इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि कार्यालय परिसर में स्वच्छता और स्वस्थ वातावरण बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि एक निरंतर प्रक्रिया है जिसे सभी के सहयोग से बनाए रखा जा सकता है। यह अभियान स्वच्छ भारत अभियान की भावना के अनुरूप था, जिसका लक्ष्य पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उसे एक जन आंदोलन बनाना है।

स्वच्छता अभियान के दौरान उप संचालक चंद्रशेखर कश्यप, सहायक संचालक अर्जुन पाण्डेय, फोटोग्राफर रामनारायण ध्रुव, ऑपरेटर सुश्री हेमलता ठाकुर एवं सुश्री डिंकी जगत, पवन यादव, वाहन चालक विजय तलांडी, नगर सैनिक लक्ष्मीनारायण कश्यप ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *