जगदलपुर/बस्तर न्यूज
विगत 43 वर्षों से बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों के शासकीय स्कूल में शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षक जितेन्द्र जैन को आज शासकीय कार्यों से सेवानिवृत होने के उपरांत मिडिल स्कूल सोनारपाल के शाला प्रबंधन, स्कूली बच्चे तथा समस्त शिक्षकों ने विदाई दी।
विदाई के दौरान शिक्षक जितेन्द जैन ने अपने शैक्षणिक कार्य अनुभव को सभी के साथ सांझा किया। साथ ही जितेन्द्र जैन ने वहां उपस्थित स्कूली बच्चों को भेंट स्वरूप स्कूल बैग व छाता का वितरण किया गया। इस पर स्कूल की छात्र-छात्राएं काफी भावुक हो गई थे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सोनारपाल के सरपंच दयाराम बघेल, उप सरपंच कैलाश मौर्य, प्रभारी प्राचार्य बीएल सेठिया, प्रधान अध्यापक पी.के. पटेल, रामसुख गुप्ता, वासु गुप्ता, दीपक गुप्ता, मोतीलाल जैन, सुरेश पारख, गुलाब पारख, पवन श्रीवास, निलेश पांडे, मिडिल स्कूल तथा हाई स्कूल के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।