जगदलपुर। राज्य शासन के निर्णयानुसार युक्तियुक्तकरण के पश्चात जिला स्तरीय समिति के विरुद्ध शिक्षकों के अभ्यावेदनों पर संभागीय कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित संभाग स्तरीय समिति द्वारा विचार कर निराकरण किया जाएगा। उक्त समिति में संभागीय आयुक्त अध्यक्ष और सयुंक्त संचालक स्कूल शिक्षा सदस्य सचिव एवं संचालक लोक शिक्षण के प्रतिनिधि के रूप में सहायक संचालक स्तर के अधिकारी समिति के सदस्य नामित किए गए हैं।
कमिश्नर एवं अध्यक्ष संभाग स्तरीय समिति डोमन सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय समिति द्वारा युक्तियुक्तकरण के तहत किए गए पदस्थापना के विरुद्ध शिक्षक शिक्षिकाएं अपना अभ्यावेदन 21 जुलाई 2025 तक संभागीय सयुंक्त संचालक स्कूल शिक्षा बस्तर संभाग जगदलपुर को प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त निर्धारित तिथि तक प्राप्त अभ्यावेदनों का निराकरण संभाग स्तरीय समिति के द्वारा किया जाएगा।