जगदलपुर

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में छात्र परिषद् अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जगदलपुर में सत्र 2025–26 के लिए छात्र परिषद् अलंकरण समारोह का आयोजन आज पूरे उत्साह और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस समारोह का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना को विकसित करना रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राज कुमार आसनानी द्वारा नवनियुक्त छात्र परिषद के सदस्यों को बैज प्रदान कर सैशे पहनाकर उन्हें उनके पद एवं जिम्मेदारी की शपथ दिलाई गई।

इन छात्र-छात्राओं को दी गई विभिन्न जिम्मेदारियां

विद्यालय कप्तान : राहुल सिन्हा एवं अमीषा गुप्ता

विद्यालय उप-कप्तान : ऋषभ आसनानी एवं समृद्धि साहा

सांस्कृतिक कप्तान : मुस्कान सिंह एवं भावेश कुमार

खेल कप्तान : रजनीश एवं सुहाना सरकार

अनुशासन कप्तान : शेख रेहान एवं तनिशा

सभी नव नियुक्त छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि नेतृत्व एक जिम्मेदारी है, जिसे निष्ठा, समर्पण और सेवा की भावना से निभाना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपेक्षा की कि वे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने साथियों का मार्गदर्शन करें। संचालन शिक्षिका नंदिनी साहा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *