रायपुर/बस्तर न्यूज
थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन के तत्वावधान में तेलंगाना थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा 11वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 25 से 27 जून तक हैदराबाद (तेलंगाना) में किया जा रहा है।
उक्त फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप सह प्रो नाईट फाइट में भाग लेने के लिए छग का 14 खिलाड़ियों (8 बालिका, 6 बालक) और 5 अधिकारियों सहित 19 सदस्यीय दल रवाना हुआ।
छग थाई बॉक्सिंग दल के खिलाड़ी छ ग थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन के मार्गदर्शन और एशियन रेफरी टिकेश्वरी साहू, कोच कु पूनम साहू और महिला मैनेजर श्रीमती नजमा परवीन कुरैशी के नेतृत्व में रायपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हुए।
छत्तीसगढ़ थाई बॉक्सिंग खिलाड़ी
कु. प्रियंका साहू, कु. मानसी तांडी, कु. दीपाली बघेल, कु. नेहल ठाकुर, कु. छाया नाग, कु. नूपुर ठाकुर, आदित्य सिंह निवरे, युवराज, आदित्य जंघेल, कु. रागिनी साहू, कु. अंजू , गोपाल यादव, भमण कुमार सिन्हा, चन्द्रकान्त साहू आदि ।