दंतेवाड़ा

वनांचल के चार विद्यार्थियों को मिलेगी एमबीबीएस की सरकारी सीट

दंतेवाड़ा। “छू लो आसमान” दंतेवाड़ा जिले की आवासीय कोचिंग संस्था, ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है। हाल ही में नीट यूजी 2025 के तहत जारी परीक्षा परिणामों में संस्था के 39 विद्यार्थियों ने परीक्षा अन्तर्गत अर्हता हासिल की है।

ज्ञात हो कि संस्था के से कुल 128 विद्यार्थियों द्वारा भाग नीट यूजी 2025 परीक्षा दिया गया था। इसमें से चार विद्यार्थियों ने इतनी अच्छी रैंक अर्जित की है कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीट मिलना तय है। इन छात्रों में समीर (अंक 343 वर्ग एसटी) पिता लच्छू राम, मेटापाल, इंद्र कुमार अंक (अंक 336 वर्ग एसटी) पिता फागनु, लाला गुड़ा, विकासखंड बास्तानार, संतोष पोडियम (अंक 336 वर्ग एसटी) पिता कोसा, चिकपाल, परचेली, कु. रत्ना रामू (अंक 334 वर्ग एसटी) पिता रामू पता ग्राम धुरली के नाम शामिल है। ये सभी छात्र जिले के दूरस्थ, आदिवासी और आंतरिक इलाकों से आते हैं, और उन्होंने यह सिद्ध किया है कि अवसर मिलने पर कोई भी छात्र बुलंदियां छू सकता है।

इस सफलता पर कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा ने इन छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एसके अम्बस्त एवं जिला मिशन समन्वयक हरीश गौतम ने चारों विद्यार्थियों सहित सभी 39 क्वालीफाई छात्रों को हार्दिक बधाई दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *