जगदलपुर

योग आज स्वास्थ्य का पर्याय बना, अस्पतालों का भार कम कर रहा है : ज़िला शिक्षा अधिकारी

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

पतंजलि नियमित योग कक्षा में आज योग का विशेष अभ्यास सत्र रखा गया। जिसमें विशेष रूप से ज़िला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल, पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज पाणिग्राही, ज़िला अध्यक्ष इला हरि प्रसाद राव ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बृजलाल नागवानी ने करते हुए नियमित योग साधकों को उनके विभिन्न रोगों में हुए लाभ के बारे में बताया। आज योग सत्र के विशिष्ट अतिथि ज़िला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने पतंजलि द्वारा योग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई देते हुए 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में सभी विद्यालयों में योग अभ्यास का आयोजन होगा। इसके पूर्व प्रोटोकॉल शिविर लगा कर सभी को पूर्वाभ्यास कराया जाएगा।

योग सत्र का संचालन करते हुए डॉ मनोज पानीग्राही ने बताया कि नगर में लगभग 40 स्थानों में हज़ारों लोग योग कर अनेकों साध्य और असाध्य बीमारियों पर लाभ प्राप्त किया है। वहीं संपूर्ण छत्तीसगढ़ के सभी ज़िले, तहसील, गाँव में योग ऋषि स्वामी रामदेव द्वारा निर्देशित योग अभ्यास, पतंजलि के नियमित योग कक्षा के माध्यम से लाखों योग साधक नियमित योग कर अपने रोगों पर विजय पाया है। पूरे समाज राष्ट्र को वैभवशाली बनाता है।

पतंजलि योग समिति दुर्गा मंदिर शांति नगर में 15 जून से प्रातः 6 बजे से प्रोटोकॉल शिविर का आयोजन करेगी। जिसमे को भी भाग ले सकता है। योग कक्षा संचालिका लक्ष्मी मण्डल व इला राव ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी विभागों में 21 जून को योग अभ्यास कराने की बात दुहराई।

इस अवसर पर संजीव, उमा जयसवाल, अनिल पटेल, एस तिवारी, संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में योगसाधक उपस्थित थे। संदीप गांगुली ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षको को प्रोटोकॉल अभ्यास में सम्मिलित होने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *